ओबुलापुरम खनन कम्पनी के प्रबंध निदेशक बी.वी.श्रीनिवास रेड्डी को एक ट्रक से बरामद हुई 4.9 करोड़ रूपए की नकद धनराशि की जांच के सिलसिले में शनिवार को हैदराबाद से कर्नाटक के बेल्लारी ले जाया गया।
श्रीनिवास रेड्डी इस समय केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। दो व्यक्तियों को नकदी के साथ आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने सम्भवत: पुलिस को बताया था कि धनराशि श्रीनिवास रेड्डी की है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार,श्रीनिवास रेड्डी को प्रामादेवनहल्ली पुलिस थाने में रखा गया है। उनके खातों की जांच के लिए उन्हें बेल्लारी स्थित एक्सिस बैंक और अन्य बैंकों की शाखाओं में ले जाया जाएगा।
श्रीनिवास रेड्डी और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी को अवैध खनन मामले में सीबीआई ने पांच सितम्बर को बेल्लारी से गिरफ्तार किया था। दोनों फिलहाल हैदराबाद में सीबीआई की हिरासत में हैं। सीबीआई पिछले चार दिनों से दोनों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने जनार्दन रेड्डी के दोनों भाइयों से भी पूछताछ की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें