महाराष्ट्र में तारापुर परमाणु संयंत्र के पास मंगलवार को एक केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हुए हैं। ये लोग इस फैक्ट्री के कर्मचारी थे। घायलों को आशीर्वाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
एक निजी कारखाने सिक्वेंट साइंटिफिक फर्म से जहरीली गैस हाइड्रोजन सल्फाइड का रिसाव होने की घटना रात 8 बजे की है। यह गैस इतनी जहरीली थी कि इसकी चपेट में आकर चार कर्मचारियों ने दम तोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक रिसाव पर काबू पा लिया गया है। सिक्वेंट साइटिंफिक फर्म मुंबई के बाहरी इलाके में तारापुर एमआईडीसी (महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलमेंट कॉरपोरेशन) में स्थित है। यह इलाका तारापुर परमाणु प्लांट से थोड़ी दूर स्थित है। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फैक्ट्री पर पहुंच गए और भीतर फंसे लोगों को फौरन बाहर निकाला गया। आसपास के लोगों को भी हटाया जा रहा है। अभी तक इस रिसाव का कारण पता नहीं चला है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें