टाटा मोटर्स ने अपनी लखटकिया कार नैनो को ८० किलोग्राम सोने और १५ किलोग्राम चांदी और रत्नों के साथ सजाकर पेश किया है। यह कार सोमवार को टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा ने पेश की है।
कंपनी ने इस खास कार की लागत का खुलासा नहीं किया है । टाटा ने कहा कि भारत में सोना और स्वर्ण आभूषणों का पीढ़ियों से काफी महत्व रहा है और इसे पूंजी, सम्मान, पवित्रता और समृद्धि का एक अहम चिह्न माना जाता है । भारतीयों का हमेशा से ही सोने और जेवरातों के प्रति विशेष लगाव रहा है। इस स्वर्ण कार को टाइटन इंडस्ट्रीज ने बनाया है । यह कार देश की ज्वैलरी निर्माण कला के ५००० स्वर्णिम सालों के उत्सव मनाने के रूप में तैयार की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें