एम्स में अमर सिंह का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें मनोरोग विशेषज्ञ (साइकियाट्रिस्ट) से मिलने की जरूरत है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही गुरुवार को यहां की एक विशेष अदालत ने सिंह की जमानत याचिका पर फैसला दिया।
अदालत ने अमर सिंह को सेहत के आधार पर अंतरिम जमानत देने का फैसला किया है। उन्हें 19 सितंबर तक के लिए यह जमानत मिली है। अमर सिंह को 2 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। अदालत ने शर्त रखी है कि 19 सितंबर तक अमर सिंह दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं। उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने का आदेश दिया गया है।
बुधवार को अदालत में पेश की गई सिंह की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें चिंता और बेचैनी से उबरने के लिए साइकियाट्रिस्ट की सलाह की जरूरत है। रिपोर्ट के मुताबिक सिंह उल्टी और दस्त से परेशान हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सोमवार की रात अचानक सिंह को एम्स ले जाने की जरूरत क्यों पडी। बीमारी की दलील के बावजूद अमर को मंगलवार को जमानत नहीं मिल सकी थी। स्थानीय तीस हजारी अदालत में उनकी जमानत याचिका पर फैसला 15 सितंबर तक टाल दिया गया था।
अदालत ने पूछा था कि सिंह को अचानक एम्स भेजने की जरूरत क्यों पड़ गई थी। अदालत ने 14 सितंबर तक एम्स से अमर सिंह की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

1 टिप्पणी:
iske saath dog-vijay, kameen symbol, pawar, sonia, raul, mulayam,maya ko bhi psychiatric care ki turant zarurat hai.
एक टिप्पणी भेजें