बसों पर आतंकवादी हमले होने की संभावना. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 15 सितंबर 2011

बसों पर आतंकवादी हमले होने की संभावना.

देश में आतंकी हमले की धमकी और चेतावनी से सनसनी फैल गई है। खुफिया ब्‍यरो ने अलर्ट जारी कर कहा है कि मुंबई और अहमदाबाद में बसों पर आतंकवादी हमले हो सकते हैं। इससे पहले एक टीवी चैनल ने धमकी भरे ईमेल मिलने का दावा किया। दावे के मुताबिक देश के हवाई अड्डों पर 15 से 18 सितंबर के बीच हमला होगा। यह ईमेल जेहाद इस्‍लाम नामक किसी संगठन की ओर से भेजे जाने का दावा किया गया है। इस धमकी के मद्देनजर संसद के आसपास और राजधानी के अहम और संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।

राजधानी की सड़कों पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। एयरपोर्ट पर बुधवार से ही सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए थे। खुफिया एजेंसियों ने 9/11 की तर्ज पर हमले की आशंका से जुड़ी चेतावनी जारी की है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकवादी छोटा विमान या हेलीकॉप्टर से देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे को निशाना बना सकते हैं। 

केंद्र ने सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों से छोटे विमानों और निजी हेलीकॉप्टरों की कड़ी निगरानी करने को कहा है। गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भारत में होने वाले ज्‍यादातर आतंकवादी हमलों के पीछे पड़ोसी पाकिस्‍तान का हाथ है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान आतंकवाद की धुरी हैं। देश के सभी राज्‍यों के पुलिस महानिदेशकों की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘पाकिस्‍तान में स्थित अधिकतर आतंकवादी गुट भारत पर हमला करते हैं। पाकिस्‍तान में चार से पांच आतंकवादी गुट हैं। इनमें से तीन लश्‍कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्‍मद और हिजबुल मुजाहिदीन भारत पर लगातार हमला करते रहते हैं।’ 

कोई टिप्पणी नहीं: