देश में आतंकी हमले की धमकी और चेतावनी से सनसनी फैल गई है। खुफिया ब्यरो ने अलर्ट जारी कर कहा है कि मुंबई और अहमदाबाद में बसों पर आतंकवादी हमले हो सकते हैं। इससे पहले एक टीवी चैनल ने धमकी भरे ईमेल मिलने का दावा किया। दावे के मुताबिक देश के हवाई अड्डों पर 15 से 18 सितंबर के बीच हमला होगा। यह ईमेल जेहाद इस्लाम नामक किसी संगठन की ओर से भेजे जाने का दावा किया गया है। इस धमकी के मद्देनजर संसद के आसपास और राजधानी के अहम और संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।
राजधानी की सड़कों पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। एयरपोर्ट पर बुधवार से ही सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए थे। खुफिया एजेंसियों ने 9/11 की तर्ज पर हमले की आशंका से जुड़ी चेतावनी जारी की है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकवादी छोटा विमान या हेलीकॉप्टर से देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे को निशाना बना सकते हैं।
केंद्र ने सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों से छोटे विमानों और निजी हेलीकॉप्टरों की कड़ी निगरानी करने को कहा है। गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भारत में होने वाले ज्यादातर आतंकवादी हमलों के पीछे पड़ोसी पाकिस्तान का हाथ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान आतंकवाद की धुरी हैं। देश के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘पाकिस्तान में स्थित अधिकतर आतंकवादी गुट भारत पर हमला करते हैं। पाकिस्तान में चार से पांच आतंकवादी गुट हैं। इनमें से तीन लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन भारत पर लगातार हमला करते रहते हैं।’

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें