प्रधानमंत्री जैसे उच्च पद की अपेक्षा नहीं:नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 19 सितंबर 2011

प्रधानमंत्री जैसे उच्च पद की अपेक्षा नहीं:नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा की ओर से अगले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार माने जाने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपवास पर कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इंकार किया है।

नितीश कुमार ने सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान मोदी के उपवास के बारे में पूछे जाने पर कहा कि व्यक्तिगत कार्यक्रम पर वह कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति और पार्टी को अपने कार्यक्रम चलाने की स्वतंत्रता है, इस पर प्रतिक्रिया की अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में भाजपा और जनता दल यूनाईटेड का गठबंधन है। भाजपा ने अगले चुनाव में प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है और न हीं आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों को इसकी कोई जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि जब इस बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा तब वह उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे। अभी इसके लिए उपयुक्त समय नहीं है।
कुमार ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि वह बार-बार कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री जैसे उच्च पद की उन्हें अपेक्षा नहीं है और न ही उनके मन में इसके लिए कोई भाव ही है। उन्होंने कहा कि वह बिहार की सेवा करना चाहते हैं और यह उनके लिए सबसे बड़ी सेवा है।

मुख्यमंत्री ने नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम विजिटर के पद से पूर्व राष्ट्रपति डां0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के इस्तीफे के संबंध में पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने इस संबंध में डा0 कलाम से मिलकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और बिहार के हित में जब भी जरुरी होगा इसके लिए डां.कलाम ने हमेशा सहयोग का भरोसा दिया है। कुमार ने कहा कि नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से संबंधित नए कानून के अनुसार विजिटर का पद राष्ट्रपति का होगा। इस पर कलाम ने भी कहा है कि राष्ट्रपति इस पद पर रहेंगे तो वह अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि उनके रहने से संसाधनों की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जहां तक विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर डां0 गोपा सब्बरवाल की नियुक्ति का सवाल है वह मेंटर ग्रुप ने की है।

मुख्यमंत्री ने बिहार समेत उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में कल शाम आए भूकंप के संबंध में कहा कि यदि इसका केंद्र पटना में होता तो यहां लाखों लोगों की मौत हो जाती। उन्होंने कहा कि पटना में जिस तरह से लोगों ने अपना मकान बनाया है उसमें वे खुद हादसों को आमंत्रित कर रहे है। उन्होंने लोगों से भूकंपरोधी मकान बनाने और इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग की सलाह को मानने का आग्रह करते हुए कहा कि भवन नियमावली में संशोधन के लिए भी संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: