
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बीजेपी आलाकमान से मुलाकात की और खुद इस्तीफे की पेशकश की। बीजेपी अगले साल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निशंक को हटाना चाहती है। निशंक की बीजेपी आलाकमान से मीटिंग में नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और तंवर चंद गहलोत मौजूद थे।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी को फिर से यह जिम्मेदारी दिए जाने की उम्मीद है। उत्तराखंड में निशंक का काम पार्टी को नहीं भाया और भ्रष्टाचार के कई मामले राज्य में बीजेपी की छवि भी खराब कर रहे हैं इसलिए पार्टी ने निशंक को हटाने का फैसला किया।
सूत्रों के मुताबिक निशंक का जाना बहुत पहले से तय था लेकिन अब उनके जाने की घड़ी एकदम करीब आ गई है। निशंक को हटाने और उनका विकल्प खोजने के इरादे से गुरुवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की मीटिंग हुई थी। हालांकि उस दिन कोई फैसला नहीं हो सका था। माना गया था कि पार्टी नेता कोई फैसला करने से पहले उत्तराखंड के पार्टी विधायकों और बाकी नेताओं की राय लेना चाहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें