भ्रष्टाचार पर एक और भाजपा सीएम होगा कुर्बान. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 10 सितंबर 2011

भ्रष्टाचार पर एक और भाजपा सीएम होगा कुर्बान.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बीजेपी आलाकमान से मुलाकात की और खुद इस्तीफे की पेशकश की। बीजेपी अगले साल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निशंक को हटाना चाहती है। निशंक की बीजेपी आलाकमान से मीटिंग में नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और तंवर चंद गहलोत मौजूद थे।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी को फिर से यह जिम्मेदारी दिए जाने की उम्मीद है। उत्तराखंड में निशंक का काम पार्टी को नहीं भाया और भ्रष्टाचार के कई मामले राज्य में बीजेपी की छवि भी खराब कर रहे हैं इसलिए पार्टी ने निशंक को हटाने का फैसला किया।

सूत्रों के मुताबिक निशंक का जाना बहुत पहले से तय था लेकिन अब उनके जाने की घड़ी एकदम करीब आ गई है। निशंक को हटाने और उनका विकल्प खोजने के इरादे से गुरुवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की मीटिंग हुई थी। हालांकि उस दिन कोई फैसला नहीं हो सका था। माना गया था कि पार्टी नेता कोई फैसला करने से पहले उत्तराखंड के पार्टी विधायकों और बाकी नेताओं की राय लेना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: