नरेंद्र मोदी के उपवास शुरू करने से एक घंटे पहले ही कांग्रेस नेता शंकरसिंह वाघेला ने अपना उपवास शुरू कर दिया.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास का जवाब देने के लिए अहमदाबाद में आज (शनिवार) शंकरसिंह वाघेला 9 बजे से उपवास पर बैठ गए. वाघेला भी तीन दिन (17 से 19 सितंबर तक) के उपवास पर हैं. वह मोदी के मुकाबले दो घंटे अधिक समय तक उपवास करेंगे.
अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के सामने सड़क पर पंडाल लगाया गया है. जहां वाघेला उपवास पर बैठे हैं. वहीं कांग्रेस ने मोदी के उपवास को ‘पांच सितारा’ करार दिया है क्योंकि यह वातानुकूलित हॉल में हो रहा है. विपक्ष के नेताओं ने रेखांकित किया कि वाघेला और मोधवादिया साबरमती आश्रम के सामने फुटपाथ पर बैठे हैं.
संवाददाताओं से बातचीत में वाघेला ने कहा, "आज के प्रशासन में जहां अपने हित में छवि गढ़ने के लिए पांच सितारा और सात सितारा संस्कृति का इस्तेमाल किया जा रहा है, मैं मीडिया के माध्यम से पूछना चाहता हूं कि उपवास पर जाने की जरूरत क्या है. क्या गुजरात की जनता पर आसमान गिर गया है?" उन्होंने कहा, "करोड़ों रुपये के सरकारी धन को खर्च करने की क्या जरूरत थी. अगर उन्हें (मोदी को) उपवास करने का मन था तो वह घर में भी कर सकते थे. मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें तमाशा करने की कोई जरूरत नहीं थी." मोदी और वाघेला के उपवास के मद्देनजर शहर को एक तरह से किले में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार कांग्रेस ने उपवास स्थल पर करीब 500 लोगों को बैठने की इजाजत मांगी है जो प्रदान कर दी गयी है. अनशन स्थल सभी के लिए खुला रहेगा लेकिन जो भी अंदर जाना चाहेगा उसे पूरी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें