अमेरिका के नेवाडा में शुक्रवार को एक एयर शो के दौरान एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर दर्शकों के बीच गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 54 घायल हो गए।
समाचार एजेंसी के अनुसार इस हादसे में विमान चालक 80 वर्षीय जिमी लीवर्ड की मौत हो गई। रेनो एयर रेसिज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक ह्यूगटन ने दुर्घटना के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है।
रेनो हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। हादसे की जांच जारी है। टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि सांय करीब 4.30 बजे एक विमान सीधे ऊंचा उठने के बाद एकदम धड़धड़ा कर नीचे गिर गया। इसके बाद दर्शकों में भगदड़ मच गई। क्षेत्रीय आपात सेवा की प्रतिनिधि स्टेफनी क्रूज ने बताया कि हादसे में 25 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें