दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाके के बाद धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में जम्मू कश्मीर से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक को दिल्ली लाया गया है। धमाके की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों का कहना है कि ब्लास्ट की साजिश में 5-7 मॉड्यूल शामिल किए गए थे।
केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने आज बताया कि जांच सही दिशा में बढ़ रही है और जांच में काफी प्रगति हुई है। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी को कई अहम सुराग मिले हैं। हालांकि उन्होंने इन सुरागों का खुलासा करने से इनकार कर दिया।
किश्तवाड़ से दो युवकों की गिरफ्तारी से वहां विरोध प्रदर्शन की खबर है। जैसे ही खबर मिली कि हिरासत में लिए गए युवकों पर ‘थर्ड डिग्री’ लागू किया जा सकता है, स्थानीय लोग सड़कों पर उतर गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोगों ने जांच के नाम पर स्थानीय युवकों की गिरफ्तारी और उनके साथ उत्पीड़न का आरोप भी लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें