
प्रवीण सिंह ऐरन ने अन्ना हजारे टीम के सदस्यों किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस वापस ले लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग इस नोटिस के जरिए ‘सस्ती लोकप्रियता’ पाने की कोशिश कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को लिखे पत्र में बरेली के सांसद ऐरन ने कहा कि वे बेदी, केजरीवाल और भूषण के अलावा अभिनेता ओमपुरी के खिलाफ अपना विशेषाधिकार नोटिस वापस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इन लोगों को विशेषाधिकार नोटिस के जरिए दंडित करने की बजाय उनका ‘असली चेहरा’ लोगों के सामने लाएंगे।
ऐरन ने कहा कि बेदी,केजरीवाल और भूषण ने हाल में जो बयान दिए हैं उससे पता चलता है कि उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए ‘सस्ती राजनीति’ का हथकंडा अपनाया है। ये लोग जनता की आवाज उठाने की आड़ में अपने हितों या फिर कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हितों के लिए काम रहे हैं। इसके लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की भावना को भुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे टीम अन्ना के सदस्यों के आरोपों का जवाब ‘लोकतांत्रिक तरीके’ से देंगे।
1 टिप्पणी:
sahi samay samajhadari aai bachchoo barana aise ghirate ki manish tivari se bhi bura hal hota
एक टिप्पणी भेजें