सरकार एनजीओ पर शिकंजा कसने को तैयार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 19 सितंबर 2011

सरकार एनजीओ पर शिकंजा कसने को तैयार.


देश-विदेश से चंदा ले कर आंदोलन की राह पकड़ लेनेवाले गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) पर शिकंजा कसने की तैयारी सरकार ने कर ली है। केंद्र सरकार ने विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए) में संशोधन करके राजनीतिक प्रवृत्ति के संगठनों के विदेशों से पैसा लेने पर रोक लगा दी है। अन्ना हजारे व बाबा रामदेव के जनांदोलन से तमतमाई सरकार के इस फैसले पर हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी है। 

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा व संजीव खन्ना की पीठ ने राजनीतिक गतिविधियों में सलंग्न स्वयंसेवी संगठनों को विदेशों से चंदा लेने पर रोक लगाने के नए कानून को सही ठहराया है। पीठ ने सरकार द्वारा विदेशी सहायता नियंत्रण कानून में किए गए संशोधन के खिलाफ दायर जनहित याचिका को खारिज करते हुए यह फैसला दिया है। कानून में संशोधन के पहले सरकार सिर्फ ऐसे संगठनों की विदेशी सहायता पर निगरानी रख सकती थी। लेकिन इस साल सरकार ने कानून में संशोधन कर अब विदेशी सहायता लेने पर ही रोक लगाने का प्रावधान कर  दिया है। 

हाईकोर्ट ने सामजिक सरोकार के लिए ही सही, लेकिन समाजिक संगठनों द्वारा जेलभरो आंदोलन, धरना-प्रदर्शन आदि को राजनीतिक प्रवृति के दायरे में लाने वाले कानून के इस प्रावधान को सही ठहराया है। साथ ही नियमों के दुरुपयोग को रोकने का जिम्मा सरकार पर छोड़ दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: