आतंकवाद निरोधक दस्ते .एटीएस. ने कानपुर से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी .आईएसआई. के एक एजेंट को गिरफ्तार किया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कानपुर के रेल बाजार क्षेत्र से एटीएस ने आईएसआई के एक प्रशिक्षित एजेंट फ्जैल रहमान को गिरफ्तार किया। फैजल झारखंड के रांची का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन. विभिन्न ट्रेनों के टिकट बरामद किए गये।
भारतीय सेना से संबंधित प्रतिबंधित दस्तावेजों के अलावा उसकी पत्नी व बच्चों के फोटोग्राफ तथा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर. ई-मेल आई.डी मिली हैं।
पूछताछ में फैजल ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा रांची में पूरी करने वाद वह पटना आ गया। इंजीनियरिंग की आग्रिम परीक्षा के लिए वह एक एजेंट के माध्यम से रुस गया और 1993 से 1996 के बीच वह रुस में रहा तथा वहां करीब डेढ साल तक भाषा की शिक्षा प्राप्त की। फीस जमा नहीं होने पर वह इंजीनियरिंग की परीक्षा नहीं दे सका था। उसने बताया कि वर्ष 1990 में वह अपनी मौसी से मिलने पाकिस्तान गया था। उसने अपनी सगी मौसी की बेटी से वहां शादी कर ली थी। उसकी पत्नी करांची के एक कालेज में प्रवक्ता है। वह उससे मिलने अक्सर पाकिस्तान आता-जाता रहा।
वह वर्ष 2002 में आईएसआई के एक अधिकारी के संपर्क में आया और उसने जासूसी के लिए उसे प्रलोभन दिया। वह 2004 से लगातार आईएसआई के लिए काम कर रहा है। फैजल ई-मेल के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान भेजा था। इसने कई युवकों को प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान भी भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें