
अर्थव्यवस्था में सुधार की गति में तेजी लाने व रोजगार की स्थिति बेहतर बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार रात कांग्रेस के संयुक्त अधिवेशन में नई रोजगार योजना पेश की। ओबामा ने कांग्रेस सदस्यों से कहा, 'आज हम अत्यंत महत्वपूर्ण मौके पर अपने देश के लिए इकट्ठे हुए हैं। हम लगातार आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, जिससे लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं और राजनीतिक संकट ने स्थितियों को और भी बदतर कर दिया है।' उन्होंने कहा, 'सवाल यह है कि क्या इस राष्ट्रीय संकट के समय में हम राजनीतिक सर्कस रोक कर अपनी अर्थव्यवस्था की मदद के लिए वास्तव में कुछ कर सकते हैं?'
इस 447 अरब डॉलर की योजना को 'अमेरिकी रोजगार कानून' नाम दिया गया है। यह अमेरिका की ओर से अर्थव्यवस्था में सुधार में तेजी लाने का तीसरा प्रयास है। ओबामा ने कहा कि इससे निर्माण क्षेत्र में काम करने वालों, शिक्षकों व अन्य क्षेत्रों के लम्बे समय से बेरोजगार बैठे लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इस साल के पहले छह महीनों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में केवल 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अगले छह महीने में भी इसके बहुत अच्छा होने की उम्मीद नहीं है। वर्तमान में अमेरिका में 9.1 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं। कहा जा रहा है कि 2012 में राष्ट्रपति चुनावों तक बेरोजगारी और बढ़ जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें