बार-बार चेतावनी देने के बाद भी पुलिस व खुफियां एजेंसियां आतंकी हमले को रोक नहीं सकीं। और आतंकियों ने देर शाम आगरा के जय अस्पताल में बम विस्फोट कर साबित कर दिया कि देश की खुफिया एजेंसियां सिर्फ चेतावनी जारी कर सकती हैं। देश भर के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उधर घायलों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
चिकित्सालय के रिसेप्शन पर रखे एक लावारिस बैग में हुए धमाके के बाद जमीन में तीन फिट से अधिक गहरा गढढा हो गया। धमाके से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जबकि इमारत को भारी क्षति पहुंची। आतंकवादी एक के एक बाद घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं। शनिवार की देर शाम आतंकवादियों ने आगरा के जय चिकित्सालय में बम धमाका कर अपने इरादे जाहिर कर दिया। आतंकियों द्वारा अंजाम दी गयी यह घटना बताती है कि उनकी धमकियां सिर्फ धमकियां नहीं हकीकत में वह कुछ भी कर सकते हैं। पुलिस के अनुसार कोई व्यक्ति चिकित्सालय रिसेप्शन के पास कोई बैग छोड़ गया जिसमें बम था शाम होते ही बम विस्फोट हो गया जिससे रिसेप्शन के पास खड़े तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। अस्पताल की खिड़कियों में लगे शीशे टूट गये चिकित्सालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। विस्फोट की सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस व दमकल की गाडिय़ां तत्काल मौके पर पहुंची। चिकित्सालय को खाली करा लिया गया। चारों ओर मरीजों की चीख पुकार मच गयी। पुलिस को डर था कि चिकित्सालय में और भी बम हो सकते हैं जिसे देखते हुए एटीएस (बम निरोधक दस्ते) ने जांच शुरू कर दी। बम विस्फोट वाले स्थान पर एक टिफिन व तार बरामद हुआ। पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि बम में टाइमर लगा था जिससे निर्धारित समय पर बम विस्फोट हुआ। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सालय व आस-पास के अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों की जांच के आदेश दे दिए। अधिकारियों का कहना है कि बम अधिक क्षमता का नहीं था जिस कारण जान माल की अधिक क्षति नहीं हुई। फिलहाल पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गयी है तथा गृह मंत्रालय की ओर से प्रदेश में हाई एलर्ट की घोषणा कर दी। हालांकि कुछ दिन पूर्व दिल्ली में हुइ बम विस्फोट के बाद प्रदेश में हाई एलर्ट का आदेश जारी किया गया था लेकिन हाई एलर्ट होने के बाद भी आतंकियों ने चिकित्सालय में बम धमाका कर प्रदेश पुलिस के सारे दावों की हवा निकाल दी। केंद्रीय एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद और कोलकाता समेत कई शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें