पाकिस्तान के कराची में फिदायीन हमलावर विस्फोटकों से भरी कार को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर के गेट से जा टकराया, जिससे कम से कम आठ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। हमलावर ने सुबह साढ़े सात बजे रिहायशी रक्षा इलाके में स्थित अपराध जांच शाखा के स्पेशल सुपरिटेंडेंट चौधरी असलम के घर को निशाना बनाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शक्तिशाली धमाके में एक महिला और एक बच्चे समेत आठ लोग मारे गए। मृतकों और घायलों को पास के जिन्ना अस्पताल ले जाया गया। हमले में बचे असलम ने संवाददाताओं को बताया कि मरने वालों में उनके कई पुलिस गार्ड शामिल हैं।
असलम ने कहा कि प्रतिबंधित तहरीक ए पाकिस्तान से उन्हें धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि इन कायराना हमलों से वह विचलित नहीं होंगे। हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। हमले के तुरंत बाद अधिकारी और उनके परिवार को अज्ञात स्थान ले जाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें