गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उपवास के तीसरे और अंतिम दिन उन्हें समर्थन देने वालों की होड़ लग गई है। मोदी आज शाम को उपवास खत्म करेंगे। बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) नरेंद्र मोदी के समर्थन में खुलकर आगे आ गई है। एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे ने एक तरफ खुद अहमदाबाद पहुंचकर मोदी का समर्थन किया तो दूसरी तरफ शिवसेना भी उनकी तारीफ कर रही है।
राज ठाकरे सोमवार को मोदी का समर्थन करने पहुंचे और उनसे सद्भावना मिशन के मंच पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'अगले चुनाव में मैं और मेरे सांसद नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे। नरेंद्र मोदी जैसा काबिल शख्स देश का प्रधानमंत्री बनता है, तो मुझे खुशी होगी।'
राज ठाकरे ने मोदी की तारीफ पहली बार नहीं की है। अगस्त के पहले हफ्ते में राज ठाकरे गुजरात के नौ दिन के दौरे पर गए थे। तब उन्होंने मोदी के कामकाज की जमकर तारीफ की थी। राज ने तब नरेंद्र मोदी सरकार को देश की सबसे बेहतरीन सरकार करार दिया था। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने गुजरात में जो काम किए हैं, पूरे देश में कोई दूसरी सरकार ऐसा करके नहीं दिखा सकती।
शिवसेना सुप्रीमो ने पार्टी के मुखपत्र सामना में बीजेपी की आलोचना की है। पार्टी के सुप्रीमो बाल ठाकरे के मुताबिक इस उपवास में मोदी आगे-आगे और उनकी पार्टी पीछे-पीछे दिख रही है। शिवसेना के प्रतिनिधि और बाल ठाकरे के दूत के रूप में आए अनंत गीते ने गुजरात को महाराष्ट्र से आगे लाने के लिए मोदी की तारीफ की। गीते ने कहा कि पूरे देश को उनकी क्षमताओं का फायदा मिलना चाहिए और हम उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
मोदी ने उपवास स्थल पर मौजूद लोगों के साथ आज सुबह 10.30 भूकंप में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखा। मोदी का समर्थन करने पहुंचे एमएनएस के नेता राज ठाकरे ने मोदी का समर्थन करते हुए कहा है कि अगर 2014 में प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी पार्टी नरेंद्र मोदी का समर्थन करेगी। आज मोदी का समर्थन करने के लिए सुषमा स्वराज और निर्मला सीतारमन पहुंच रही हैं। हेमामालिनी ने भी मोदी का समर्थन किया। नरेंद्र मोदी के मंच पर हेमा मालिनी ने अपने भाषण में कहा कि पूरा देश चाहता है कि भारत गुजरात जैसा बन जाए। बॉलीवुड स्टार रहीं हेमा ने यह भी कहा कि मोदी ने हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को साथ लेकर काम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें