
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ऑपरेशन के बाद पहली बार पार्टी बैठक में शिरकत करने जा रही हैं। गुरुवार शाम उनके आवास 10 जनपथ पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश में अगले साल मई में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।
समझा जाता है कि वह (सोनिया) उत्तर प्रदेश में अगले साल मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों का चयन करने के लिए बुलाई गई बैठक में शामिल होंगी। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। बैठक गांधी के आवास 10 जनपथ में शाम चार बाजे आयोजित होगी। वह आठ सितम्बर को दिल्ली लौटी हैं। लेकिन उनसे पार्टी के नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें