सलमान का ऑपरेशन सफल रहा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

सलमान का ऑपरेशन सफल रहा.


ईद पर सलमान खान की फिल्म ' बॉडीगार्ड ' रिलीज होने के साथ ही अमेरिका में उनका ऑपरेशन भी हुआ। सलमान ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें चेहरे पर असहनीय दर्द होता है। शाहरुख खान ने सलमान खान के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी।  

 सलमान के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें पिछले सात सालों से जबड़े में ऐंठन और दर्द की शिकायत थी। शुरुआत में तो यह दर्द अपने आप ठीक हो जाता था, लेकिन फिर पता चला कि सलमान को नर्वस सिस्टम में प्रॉब्लम है। पिछले कई दिनों से सलमान कुछ भी ठंडा या गर्म खाते तो उन्हें तेज दर्द होता। 

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम ने बताया कि सलमान का जो ऑपरेशन हुआ है वह कुछ वैसा ही है जैसा दिल का ऑपरेशन होता है। सलमान की जबड़ों की नसों में कुछ ब्लॉकेज है, जिसे निकालने के लिए इस सर्जरी में आमतौर पर 5 से 6 घंटे लगते हैं। सलमान के साथ उनकी बहन अल्वीरा भी अमेरिका गई हुई हैं। अल्वीरा बॉडीगार्ड की प्रड्यूसर भी हैं। 

इस बीच शाहरुख ने कहा, 'अगर कोई बीमार है, तो हम सभी इससे दुखी हैं। मैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। सभी को उनकी कमी महसूस हो रही है। बीमार होना काफी दुखद होता है।' 

गौरतलब है कि सन् 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में सलमान और शाहरुख के बीच हुए टकराव के बाद से दोनों के संबंधों में खटास हैं और एक-दूसरे से बात करने से भी परहेज करते हैं। 

फैन्स और दोस्त सल्लू के लिए फिक्रमंद 
बॉलिवुड के दूसरे स्टार्स ने भी सलमान के जल्दी ठीक होने की दुआ की है। दीया मिर्जा ने ट्वीट किया, 'यात्रा सुरक्षित रहे और आप जल्द ठीक हों। हम सबों का प्यार और शुभकामनाएं।' 

प्रीती जिंटा ने ट्वीट किया है 'यात्रा सुरक्षित रहे। अपना ध्यान रखना सलमान।' बॉडीगार्ड में सलमान के साथ काम करने वाली करीना कपूर ने भी सलमान के जल्द और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना की है। ऐक्टर निखिल द्विवेदी ने ट्वीट किया, 'कल मैं सलमान के घर पर था। वह इलाज के लिए अमेरिका चले गए हैं।' 

सलमान के सैकड़ों फैन्स ने भी उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर मेसेज डाले हैं। सलमान को पहली बार 'पार्टनर' फिल्म की शूटिंग के दौरान दर्द से परेशानी हुई थी। 

कटरीना भी परेशान 
सलमान खान बीमार है इस बात से कटरीना ने अपनी फिल्मों के शेड्यूल में फेरबदल किया है। चर्चा है उन्होंने फिल्मों से ज्यादा अपने पूर्व प्रेमी को ज्यादा महत्व देना जरूरी समझा। यह बात और है जितना पहले दोनों क्लोज थे, उतना अब नहीं हैं। लेकिन कटरीना अभी भी सल्लू के लिए फिक्रमंद है। उन्होंने सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' को पहली प्राथमिकता भी देने का फैसला किया है। 

सूत्रों के अनुसार कटरीना ने कुछ प्रॉजेक्ट कैंसल कर दिए हैं उनमें अयान मुखर्जी की रणबीर को लेकर बनाई जाने वाली एक फिल्म, यश राज की 'धूम-3' और एक आमिर खान की फिल्म शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: