मुम्बई से आसनसोल जा रही 12362 डाउन मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को डकैतों ने धावा बोल दिया। ट्रेन शाम लगभग पांच बजे मोकामा-पटना रेलखंड पर बख्तियारपुर-अथमलगोला के बीच पहुंची थी तभी बदमाशों ने ट्रेन की बोगी एस 4 व एस 5 में लूटपाट शुरू कर दी। घटना के संबंध में पीड़ित यात्रियों ने किऊल स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर बयान दर्ज कराया है।
लूट के शिकार हुए यात्रियों के मुताबिक बख्तियारपुर स्टेशन पर ट्रेन में आधा दर्जन बदमाश यात्रियों के वेश में सवार हुए। ट्रेन खुलते ही अपराधियों ने एक -एक कर एस 4 व 5 के यात्रियों को लूटना शुरु कर दिया। यात्रियों ने बताया कि दो पिस्तौल धारी अपराधी बोगी के गेट पर खड़े रहे, जबकि दो अन्य हथियार के बल पर लोगों से नकदी के अलावा गहना, मोबाइल घड़ी आदि लूट रहे थे। इस दौरान प्रतिरोध करने पर कुछ यात्रियों के साथ मारपीट भी की।
लूटपाट के बाद अपराधी अथमलगोला स्टेशन के पास ट्रेन को वैक्यूम कर फरार हो गए। लोगों ने बताया कि ट्रेन बख्तियारपुर से शाम 4.45 बजे खुली थी। लगभग सवा पांच बजे अथमलगोला स्टेशन के पास अपराधी उतर कर फरार हुए। बताया गया है कि इस घटना में 8 हजार रुपए नकद, 6 मोबाइल व अन्य जेवरातों की लूटपाट की गयी। लूटपाट के शिकार यात्रियों में रोहित कुमार, योगेंद्र कुमार सहित आधा दर्जन यात्री शामिल हैं।
उधर, किऊल के रेल थानाध्यक्ष रामइकवाल शर्मा ने बताया कि घटना पटना रेल थाना क्षेत्र की है। पीडिम्त लोगों ने किऊल में बयान दर्ज कराया है। यात्रियों के बयान को संबंघित थाने को भेजा जा रहा है। पटना की रेल पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। बता दें कि दस दिनों के अंदर इस खंड पर ट्रेन डकैती की यह तीसरी घटना है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें