दिल्ली बम विस्फोट के आरोपी अदालत में पेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 सितंबर 2011

दिल्ली बम विस्फोट के आरोपी अदालत में पेश


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गत सात सितम्बर को दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट के एक आरोपी को गुरुवार को यहां एक अदालत में पेश किया। न्यायालय ने उक्त आरोपी को पांच अक्टूबर तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया। इस मामले के तीन आरोपी हैं। 

आबिद हुसैन को शारिक अहमद और आमिर अब्बास देव के साथ एनआईए की टीम जम्मू एवं कश्मीर से बुधवार को यहां ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई। उसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश एच.एस. शर्मा की अदालत में पेश किया गया।

हुसैन को सुबह करीब 8.30 बजे पटियाला हाउस अदालत लाया गया और एनआईए के अनुरोध पर बंद कमरे में सुनवाई हुई। अन्य दो आरोपियों को बाद में पेश किया जाएगा। इस बम विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे। देव को एनआईए ने गत 16 सितम्बर को गिरफ्तार किया था और सात दिन से वह पुलिस हिरासत में था। जबकि हुसैन और अहमद को 13 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था और वे 10 दिन की पुलिस हिरासत में थे।

आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 153-ए और 134-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनआईए ने विस्फोट के दोषियों का सुराग देने वालों को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं: