टेस्ट क्रिकेट में हाल में भारत के खराब प्रदर्शन का असर आईसीसी की साल की टेस्ट टीम में भी देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया से केवल सचिन तेंदुलकर ही जगह बना पाये।
तेंदुलकर को लगातार तीसरे साल उनके नियमित चौथे स्थान पर रखा गया है। जहीर खान को भी टीम में जगह मिली है लेकिन वह 12वें खिलाड़ी हैं। उम्मीद के मुताबिक इंग्लैंड के सर्वाधिक पांच खिलाड़ियों एलिस्टेयर कुक, जोनाथन ट्राट, स्टुअर्ट ब्राड, ग्रीम स्वान और जेम्स एंडरसन ने टेस्ट टीम में जगह बनाई है।
खिलाड़ियों का चयन 11 अगस्त 2010 से तीन अगस्त 2011 के मैचों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। तेंदुलकर ने इस दौरान 10 टेस्ट में 64.86 की औसत से 973 रन बनाये। टेस्ट टीम में दक्षिण अफ्रीका के चार खिलाड़ियों को भी जगह मिली है, जिसमें हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जाक कैलिस और डेल स्टेन शामिल हैं। कुमार संगकारा को टीम का कप्तान और विकेटकीपर चुना गया है जबकि श्रीलंका का यह क्रिकेटर अब अपनी राष्ट्रीय टीम में भी ये दोनों भूमिकाए नहीं निभाता।
आईसीसी की टेस्ट टीम इस प्रकार है:
कुमार संगकारा (कप्तान, विकेटकीपर), एलिस्टेयर कुक, हाशिम अमला, जोनाथन ट्राट, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, जाक कैलिस, स्टुअर्ट ब्राड, ग्रीम स्वान, डेल स्टेन, जेम्स एंडरसन और जहीर खान (12वें खिलाड़ी)।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें