अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार दोपहर अमेरिकी दूतावास के पास शुरू हुई भीषण गोलीबारी में अब तक छह लोग घायल हो चुके हैं. काबुल में पांच विस्फोट भी हुए हैं.
आतंकवादी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मध्य क्षेत्र मंगलवार को एक बड़ा हमला करते हुए अमेरिकी दूतावास के बगल में स्थित नाटो के मुख्यालय को निशाना बनाया.
तालिबान ने कहा कि शहर के चौराहे के पास जारी हमला आत्मघाती हमले के साथ शुरू हुआ. जिसमें स्थानीय एवं विदेशी गुप्तचर विभाग की इमारतों को निशाना बनाया जा रहा है. हमले वाले स्थल के पास श्रंखलाबद्ध विस्फोटों की आवाजें सुनी गई जबकि पुलिस ने कड़ी सुरक्षा वाले अमेरिकी दूतावास परिसर के पास एक बड़े विस्फोट और गोलीबारी की पुष्टि की. वहां से मोर्टार के साथ ही छोटे हथियारों से गोले दागे गए. वहां से विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं जिससे ऐसा लगा कि गोले कई स्थानों पर लगे. पुलिस और अफगान सैन्यकर्मी चौराहे के पास पहुंचने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन भारी गोलीबारी के चलते वे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.
पश्चिमी सैन्य सूत्र ने इस बात की पुष्टि की कि नाटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) का मुख्यालय हमले का एक निशाना था. सूत्र ने कहा कि जिन्हें निशाना बनाया गया उनमें आईएसएएफ मुख्यालय एक है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें