जातीय आधार, नविन कुमार नए मुख्य सचिव. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 सितंबर 2011

जातीय आधार, नविन कुमार नए मुख्य सचिव.

बिहार सरकार ने केंद्र में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव नवीन कुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। नवीन कुमार 30 सितंबर को वर्तमान मुख्य सचिव अनूप मुखर्जी से पदभार ग्रहण करेंगे। कुमार 1975 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। वह 10 मार्च 2010 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से राज्य संवर्ग में प्रत्यावर्तित होने के बाद कुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। अनूप मुखर्जी 2 अगस्त 2009 में मुख्य सचिव नियुक्त हुए थे और वह 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होंगे। राज्य सरकार ने कई सीनियर आईएएस अधिकारियों पर कुमार को वरीयता देते हुए उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त किया है।

इस दौड़ में राज्य के वर्तमान विकास आयुक्त के.सी. साहा और कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक कुमार सिन्हा का भी प्रमुखता से नाम लिया जा रहा था।

1 टिप्पणी:

Dr. Dhanakar Thakur ने कहा…

यह कुमार पदवी के आधार पर हैं या मुख्या मंत्री के सामान जाति के हैं
यदि है तो यह नीतीश जैसे के लिए शर्म की बात है
डॉ. धनाकर ठाकुर
प्रवक्ता, अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद्