अब मिल सकता है अनचाहे फ़ोन कॉल से छुटकारा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 5 सितंबर 2011

अब मिल सकता है अनचाहे फ़ोन कॉल से छुटकारा.

करोड़ों मोबाइल और लैंडलाइन फोन ग्राहकों को 27 सितंबर से अनचाही कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा मिल जाएगा। दूरसंचार नियामक ट्राई ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने नेशनल कस्टमर प्रिफरेंस रजिस्ट्री (डू नॉट कॉल रजिस्ट्री) में अपना फोन नंबर पंजीकृत कराया है, उन्हें सभी तरह की अनचाही कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा।

ट्राई ने कहा कि नियमन के संबंधित उपबंधों में संशोधन किया गया है और इन्हें 27 सितंबर से लागू किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत में 85 करोड़ से अधिक मोबाइल और 3.4 करोड़ से अधिक लैंडलाइन फोन उपभोक्ता हैं।

पिछले साल ट्राई ने अनचाही कॉल्स और एसएमएस पर अंकुश लगाने की सिफारिशें दी थीं, लेकिन चिन्हित संख्या की श्रृंखला उपलब्ध नहीं होने की वजह से इन दिशानिर्देशों को लागू नहीं किया जा सका। ट्राई ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने टेलीमार्केटिंग कंपनियों को 140 नंबर सीरीज उपलब्ध कराई है। दूरसंचार ऑपरेटरों को 140 नंबर सीरीज का इस्तेमाल करने के लिए टेलीमार्केटिंग कंपनियों को संसाधन उपलब्ध कराने से पहले मोबाइल और फिक्स्ड लाइन नेटवर्क में संबंधित प्रावधान करना होगा। ट्राई ने पिछले साल सिफारिश की थी कि अगर टेलीमार्केटिंग कंपनियां एनसीपीआर के तहत पंजीकृत उपभोक्ता को अनचाही कॉल्स या एसएमएस करती हैं, तो उन पर अधिकतम ढाई लाख रुपये जुर्माना लगाया जाए।

1 टिप्पणी:

Pallavi saxena ने कहा…

मेरी पोस्ट पर भी आप का स्वागत है कभी समय मिले तो आयेगा जरूर धन्यवाद...