योग गुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ एक प्रतिद्वंद्वी आध्यात्मिक गुरु की शिकायत के बाद ही सीबीआई और ईडी ने मामले दर्ज किए थे। अखिल भारतीय संत समिति के प्रमुख श्री आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि उन्होंने अप्रैल में राष्ट्रपति के पास शिकायत भेजी थी। उन्होंने कहा, 'दोनों लोगों के खिलाफ मेरी ही शिकायत के आधार पर कार्रवाई हो रही है। पतंजलि योग पीठ ट्रस्ट में वित्तीय अनियमितताओं के मामलों को प्रमुखता से सामने लाते हुए मैंने शिकायत की थी। मैंने ही बालकृष्ण का नेपाल का पता सीबीआई को दिया था।' के आधार पर कारवाई
बालकृष्ण के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में कहा गया है, '29 अप्रैल, 2011 को लिखी गई श्री आचार्य प्रमोद कृष्णम की शिकायत को राष्ट्रपति भवन से पीएमओ और वहां से डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग को भेजा गया। इस शिकायत में पतंजलि योग पीठ, दिव्य योग मंदिर और दिव्य फार्मेसी के खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं। इस चिट्ठी से यह भी साफ हुआ है कि नेपाली नागरिक होते हुए बालकृष्ण ने भारतीय पासपोर्ट हासिल किया और यह झूठी घोषणा की है कि वह भारतीय नागरिक हैं।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें