राजद ने मांगा नीतीश से इस्तीफा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

राजद ने मांगा नीतीश से इस्तीफा.

बिहार के मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में नाई जाति की एक महिला पर हुए कथित अत्याचार और राज्य में दलितों, गरीबों के साथ हुई अन्य घटनाओं को लेकर आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। गिरियक थाना क्षेत्र में पोखरपुर गांव में बीते चार सितंबर को नाई जाति की एक महिला के साथ हुए कथित अत्याचार के विरोध में आरजेडी ने गांधी मैदान के पास करगिल चौक पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

पूर्वे ने आरजेडी के कार्यकाल में दलितों, पिछड़ों, गरीबों और महिलाओं के ऊपर अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। पोखरपुर की एक महिला के साथ बेरहमी से अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि ऐसा अत्याचार तो कभी ब्रिटिशों के जमाने में भी नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि दबंगों के जुल्म का शिकार हुई इस महिला से मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मुलाकात भी नहीं की, जबकि वह उस दौरान वहां एक कार्यक्रम में मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: