
अजमत हुसैन 10 वर्ष का है, न तो वह ढंग से लिख सकता है और न ही कुछ पढ़ सकता है लेकिन सुरों के इस सरताज ने टीवी के मशहूर रिएलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंम्पस' में अपने विरोधियों को पटखनी देकर शनिवार को खिताब पर कब्जा कर लिया। अजमत ने फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान से विजेता ट्रॉफी ग्रहण की।
अजमत ने इस शो के दौरान धुरंधर प्रतिभागियों मेवाड़ के 13 वर्षीय सलमान अली और मुबारकपुर के 14 वर्षीय नितिन कुमार को हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। अजमत हमेशा ही इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल का चहेता प्रतिभागी रहा। कैलाश खेर, अदनान सामी और जावेद अली जैसे धुरंधर गायकों ने भी कई बार अजमत की गायकी का लोहा माना। इस शो में 'महागुरु' के रूप में देश की सुप्रसिद्ध गायिका अलका याज्ञनिक भी कई बार अजमत के कला की तारीफ की। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद शाहरुख ने यहां एकत्र हुए हजारों दर्शकों का दिल खोलकर मनोरंजन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें