बिहारी सुशील पहला पांच करोड़पति . - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 25 अक्तूबर 2011

बिहारी सुशील पहला पांच करोड़पति .

कौन बनेगा करोड़पति' के पांचवें संस्करण में बिहार के सुशील कुमार ने पांच करोड़ रुपये का इनाम जीता है. वह केबीसी-5 में निर्धारित सर्वाधिक इनाम जीतने वाले पहले प्रतिभागी हैं. इस शो में बिहार के एक युवक ने पांच करोड़ रुपये जीत लिए हैं. सुशील कुमार नाम का यह युवक छह हजार रुपये की पगार पर कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता है. सुशील अपनी जिंदगी गुजर बसर करने के लिए ट्यूशन भी पढ़ाते हैं.

सुशील कुमार बिहार में मोतिहारी के हनुमान गढ़ी के हेनरी बाजार में रहते हैं. पांच भाइयों में तीसरे नंबर के सुशील कुमार यूपीएससी परीक्षा पास कर अपने परिवार के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं. सभी सवालों के सही जवाब देकर इस शो में पहली बार पांच करोड़ रुपये जीतने वाले सुशील ने अपना चेक इस शो के मेजबान और बॉलीवुड के मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन के हाथों ग्रहण किया. सोनी टीवी पर इस एपिसोड का प्रसारण 2 नवंबर को किया जाएगा.

कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन में मुंबई के हर्षवर्द्धन नवाते ने एक करोड़ रुपये जीते थे. इसके बाद झारखंड की राहत तस्‍लीम ने एक करोड़ जीता था हालांकि वह पांच करोड़ रुपये के लिए पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं दे सकी थीं.

कोई टिप्पणी नहीं: