बढ़ती कीमतों से सोनिया चिंतित. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 अक्तूबर 2011

बढ़ती कीमतों से सोनिया चिंतित.

बढ़ती कीमतों से चिंतित कांग्रेस अध्यक्ष एवं संप्रग चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने शनिवार को खाद्य मंत्री केवी थॉमस के साथ महंगाई पर अंकुश लगाने के उपायों पर विचार विमर्श किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा कानून की प्रगति की भी समीक्षा की। थामस ने कहा, ‘मैंने प्रस्तावित खाद्य विधेयक के बारे में उन्हें जानकारी दी। साथ ही मुद्रास्फीति की स्थिति से भी अवगत कराया। सोनिया गांधी खाद्य मुद्रास्फीति की उच्च दर को लेकर चिंतित हैं। हमने इस समस्या से निपटने के उपायों के साथ उन क्षेत्रों पर चर्चा की जहां सरकार को ध्यान देना चाहिए।’ दूध और सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण खाद्य मुद्रास्फीति गत 15 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 11.43 प्रतिशत हो गयी जो छह माह का उच्च स्तर है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने सोनिया से कहा कि अनाज के मामले में कीमत में तेजी नहीं है और भाव स्थिर है। खाद्य तेल के मामले में कीमत थोड़ी चढ़ी है क्योंकि हम इसका आयात करते हैं।’ थामस ने कहा, ‘दूध, मांस तथा सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं क्योंकि आय बढ़ने के साथ साथ लोगों के खानपान के तौर तरीकों में बदलाव आया है।’ उन्होंने कहा कि औसत खाद्य मुद्रास्फीति 2006-07 में 7 प्रतिशत के करीब थी जो 2010-11 में बढ़कर 14.5 प्रतिशत हो गई। फिलहाल यह 8 से लेकर 11 प्रतिशत के दायरे में है।

कोई टिप्पणी नहीं: