नीरा राडिया पीआर कारोबार बंद करेगी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 अक्तूबर 2011

नीरा राडिया पीआर कारोबार बंद करेगी.

पीआर कंसल्टेंसी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी वैष्णवी ग्रुप की प्रमोटर नीरा राडिया ने अचानक इस कारोबार को छोड़ने का फैसला किया है। नीरा पिछले कुछ समय से 2-जी से जुड़े विवाद मामले में खबरों में थीं। पिछले साल उनकी बातचीत के टैप मीडिया में लीक होने के बाद वह सुर्खियों में आईं। हालांकि उनके खिलाफ कोई आरोप पत्र नहीं है, लेकिन जांच एजेंसी सीबीआई ने उन्हें भी गवाह बनाया है। नीरा ने कहा, 'परिवार के प्रति जवाबदेही और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए मैंने किसी भी ग्राहक के साथ कॉन्ट्रैक्ट का नवीनीकरण न करने और पीआर सर्विस कारोबार से हटने का निर्णय किया है।'

उन्होंने कहा है कि यह बहुत दुखद फैसला है और बहुत सोच-विचार और कई लोगों से सलाह-मशविरे के बाद लिया गया है। इस फैसले पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा, 'हम नीरा राडिया के इस निजी फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने वैष्णवी को छोटी इकाई से एक बड़ी कंपनी बनाया। उन्होंने हमेशा अपने ग्राहकों की प्राथमिकताओं को अपने निजी और पारिवारिक हितों के ऊपर तरजीह दी।'

उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप के पीआर का काम वैष्णवी को 2001 में दिया गया था। तब से कंपनी ने टाटा ब्रैंड के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान किया है। वैष्णवी के साथ जुड़ाव संतोषजनक रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हमें नीरा राडिया के पीआर कारोबार से हटने और ग्राहकों के साथ कॉन्ट्रैक्ट का नवीनीकरण नहीं करने के निर्णय पर अफसोस है।' प्रवक्ता ने कहा कि हम पिछले तीन साल से साथ काम कर रहे थे। राडिया और उनकी टीम के साथ हमारा प्रफेशनल संबंध अच्छा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: