अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 अक्तूबर 2011

अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग.


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग बढ़ गयी है। और इस मांग को दोहराया है शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने। जिन्होंने शनिवार को मांग की कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में अपने संपादकीय में कहा, वह भारत के असली रत्न हैं, जिन्होंने देश को बहुत ख्याति दिलाई। वह भारत रत्न के वास्तविक हकदार हैं। 

बाल ठाकरे के अमिताभ प्रेम को इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने लिखा है कि बहुत से देशों में लोग यह नहीं जानते कि भारत का राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री कौन है लेकिन वो बच्चन को जानते हैं। बाल ठाकरे ने खुले तौर पर कहा कि अमिताभ भारत रत्न के उतने ही हकदार हैं जितने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर लेकिन बच्चन व गांधी परिवार के तनावपूर्ण रिश्तों के चलते सरकार और कांग्रेस अमिताभ की अनदेखी कर रही है।

लतामंगेशकर ने भी अमिताभ की जमकर तारीफ की थी और खुले मंच से कहा था कि अमिताभ को जरूर भारत रत्न मिलना चाहिए। वो एक संपूर्ण अभिनेता है। उन्होंने बॉलीवुड के लिए जो किया है वो बड़े से बड़े कलाकार नहीं कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: