
बिहार के फारबिसगंज में हुई पुलिस फायरिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने फारबिसगंज में हुई पुलिस फायरिंग की सीबीआई जांच कराने की एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को नोटिस जारी किया. नोटिस बिहार सरकार के अलावा अररिया के एसपी और बीजेपी विधायक सौरभ अग्रवाल को भी जारी किया गया.
अररिया में तीन जून 2011 को पुलिस फायरिंग में पांच लोगों की हो गई थी, जबकि बड़ी तादाद में लोग जख्मी हुए थे. किसान फैक्ट्री के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे थे. मरने वालों में एक सात महीने का बच्चा और एक गर्भवती महिला भी थी. भजनपुर गांव के लोग एक प्रस्तावित फैक्ट्री के जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे थे, इन लोगों का कहना था कि अगर फैक्ट्री के लिए जमीन ली गई तो उनके गांव को जाने वाली सड़क बंद हो जाएगी. इस प्रस्तावित फैक्ट्री के हिस्सेदारों में कटिहार से बीजेपी के एमएलसी के बेटा भी हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें