रिंग टोन और मिस काल की यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011

रिंग टोन और मिस काल की यात्रा

लालकृष्ण आडवाणी की आज बिहार के सिताब दियारा से शुरू हुई 38 दिन के 'जन चेतना यात्रा' के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचाने के इरादे से बीजेपी ने आधुनिक संचार माध्यमों का सहारा लिया है। बीजेपी ने यात्रा को समर्पित वेबसाइट, रिंगटोन और मिस्ड कॉल सेवा शुरू की है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'जनचेतनायात्रा डॉट इन' नाम से वेबसाइट आज से शुरू हो चुकी है। इसके जरिए 20 नवंबर तक 23 राज्यों और 4 केन्द्र, शासित क्षेत्रों से गुजरने वाली इस यात्रा की पल पल की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। हर घंटे में अपडेट होने वाली इस वेबसाइट में आडवाणी की हर प्रेस कॉन्फ्रेंस, नुक्कड़ सभाओं और जन सभाओं के भाषणों को पेश किया जाएगा। इसमें नक्शे के जरिए यह भी दिखाया जाएगा कि इस समय यात्रा कहां से गुजर रही है।

बीजेपी ने 7600 किलोमीटर का सफर तय करने वाली इस यात्रा की हर क्षण की जानकारी देने के लिए बाबा रामदेव के आंदोलन की तरह एक मिस्ड कॉल सेवा भी शुरू की है। 02261550900 नंबर पर मिस कॉल करने वाले को तुरंत यात्रा का ताज़ा संदेश और अन्य जानकारियां मिल जाएंगी। इस यात्रा के लिए विशेष रूप से तैयार गीत की रिंगटोन भी तैयार की गई है। इस रिंग टोन में थीम सॉन्ग के बीच में आडवाणी की आवाज में ये पंक्तियां हैं '...न रिश्वत लेना है न रिश्वत देना है, भ्रष्टाचार मिटाना है।' जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि देश के कम से कम 5 करोड़ लोग इसे अपने मोबाइल फोन की रिंग टोन बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: