जिसने मुंह खोला, वही बईमान. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 नवंबर 2011

जिसने मुंह खोला, वही बईमान.


भ्रष्टाचार के विरुद्ध अन्ना और रामदेव की मुहिम धीरे-धीरे ही सही अपना रंग दिखा रही है। लेकिन केंद्र सरकार जिस तरह से भ्रष्टाचार के विरुद्ध अलख जगाने वालों के खिलाफ प्रतिरोध और बदले की भावना से काम कर रही है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ने खुद को दोषी मान लिया है और जो भी सरकार और व्यवस्था के खिलाफ मुंह खोल रहा है, मशीनरी उसे बईमान और भ्रष्ट साबित करने में जुट गयी है। भ्रष्टाचार और कालेधन पर मुंह खोलने की सजा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण झेल रहे हैं। रामदेव के बाद अब टीम अन्ना पर भ्रष्टाचार और तमाम दूसरे आरोप लगाकर उनकी छवि को मैला करने की कुत्सित कोशिश जारी हैं। असल में नेताओं, मंत्रियों और जिम्मेदार ओहदों पर बैठे महानुभावों को अपनी करनी की बखूबी समझ और जानकारी है ऐसे में सरकार और उसकी मशीनरी कदापि ये नहीं चाहती है कि कोई उनके खिलाफ मुंह खोले और जनता को उनकी असलियत का पता चल पाये। असल में सरकार आत्मचिंतन के बजाय प्रतिरोध की भावना से काम कर रही है जो किसी भी तरीके से स्वस्थ प्रजातंत्र का लक्ष्ण नहीं है।

भ्रष्टाचार ने देश के जड़ों को भीतर तक खोखला कर दिया है इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार का बोलबाला और दबदबा है। आज भ्रष्टाचार सारी हदे पार कर चुका है। गरीब जनता के हक का पैसा स्विस बैंक के लॉकरों में जमा हो रहा है। इस खुली लूट के लिये व्यवस्था और उसके पहरेदार पूरी तरह से जिम्मेवार और कसूरवार हैं। देश की जनता को उसके अधिकार और सरकार की हकीकत बताने का बीड़ा अन्ना और रामदेव ने उठाया है। अन्ना भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक के लिये सशक्त जन लोकपाल कानून के लिये व्यवस्था से संघर्ष कर रहे हैं और सरकार उनकी आवाज को अनसुना करते हुये अन्ना और उनकी टीम की बुराईयां ढूंढने और उन्हें कानून के जाल में फंसाने का कुचक्र बुन रही है।


रामदेव के अनशन को लाठी-डंडों से तहस-नहस करके सरकार ये सोचने लगी थी लोकतंत्र को हांकने का फार्मूला उसके हाथ लग चुका है। रामदेव की तर्ज पर सरकार अन्ना के अनशन को भी डील कर रही थी लेकिन अन्ना ने सरकारी प्रयासों और कुचक्रों का जाल काटकर देश की जनता को अपने मिशन के साथ जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया। ऊपरी तौर पर जान छुड़ाने के लिये सरकार ने टीम अन्ना की बात मानकर अनशन तो खत्म करवा दिया लेकिन अब तक सरकार की मंशा साफ नहीं है। सरकार की नीयत और नीति से बखूबी वाकिफ अन्ना और उनकी टीम इन दिनों देशभर में घूम-घूमकर जनलोकपाल बिल के लिये समर्थन जुटा रही है। अन्ना से निपटने के दर्जनों हथियार फेल हो जाने के बाद सरकार ने सोची समझी साजिश और रणनीति के तहत टीम अन्ना पर व्यक्तिगत हमले और उन्हें किसी न किसी विवाद में घसीटने की नीति पर अमल में ला रही है। अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी पर जमकर कीचड़ उछाला जा चुका है। प्रशांत भूषण की पिटाई भी गंदी राजनीति का विकृत चेहरे से अधिक कुछ और नहीं है। आने वाले समय में टीम अन्ना के बाकी सदस्यों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। असल में सरकार खुद को पाक-साफ साबित करने की बजाय ये साबित करने में जुटी हुयी है कि हमारा दामन तो दागदार है ही लेकिन अन्ना और उनकी टीम भी कोई पाक साफ नहीं है।

ये बात दीगर है कि अन्ना और रामदेव या किसी और ने जब तक सरकार की कारगुजारियों का पर्दाफाश नहीं किया था, तब तक वो व्यवस्था की आंखों के तारे थे। लेकिन जैसे ही इन महानुभावों ने सरकार के मुखालफत की सरकारी मशीनरी उनके गढ़े मुर्दे उखाड़ने और उन्हें बईमान और भ्रष्ट साबित करने पर आमादा हो गयी। भ्रष्ट तंत्र और व्यवस्था का एक ही मूलमंत्र है कि आपकी सारी गलतियां, बुराईया और दोष तब तक माफ हैं जब तक आप हमारी हां में हां मिलाते रहेंगे और अगर आपने व्यवस्था के विरुद्ध मुंह खोलने की हिमाकत भी की तो आपका तिया- पंचा कर दिया जाएगा। अन्ना और उनकी टीम में भी अच्छे और बुरे दोनों तरह के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। उसी तरह सरकार में भी अच्छे और बुरे दोनों तरह के महानुभावों का मिश्रण होगा। ऐसे में व्यक्तिगत तौर पर निशाने लगाने से किसी का भला होने वाला नहीं है। आज कांग्रेस को यह लगता है कि अन्ना और उनकी टीम उनके पीछे हाथ धोकर पड़ी हुयी है। असलियत यह है कि यूपीए सरकार का सबसे बड़ा घटक दल कांग्रेस पार्टी है। ऐसे में सारे किये धरे का ठीकरा स्वाभाविक तौर पर कांग्रेस के माथे ही तो फूटेगा। दोषी दूसरे दल भी हैं लेकिन वर्तमान में केंद्र में कांग्रेस ही सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर राज-काज देख रही है ऐसे में जनता को जवाब भी कांग्रेस को ही देना होगा। और कांग्रेस अपनी जवाबदेही से मुंह फेरकर अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को ही दबाने में सारी ताकत झोंके हुये है। आज अन्ना, रामदेव और कई दूसरे शख्स सरकार के खिलाफ देश और जनहित के लिये खड़े हुये हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश सरकार को ऐसा लगता है कि अन्ना और उनकी टीम उनको राजनैतिक तौर पर निशाना बनाकर उन्हें सत्ता से बाहर करना चाहती है। इतिहास साक्षी है कि बड़े से बड़े मसले और समस्याएं आपसी समझ और बातचीत से हल हो जाते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी जिस तरह से अपनी कमियों को सुधारने और आत्मचिंतन के स्थान पर दूसरों पर कीचड़ उछाल रही है, वो कांग्रेस और देश दोनों के ही हित में नहीं है।

ये स्थापित सत्य है कि गलतियां उसी से होती हैं जो काम करता है ऐसे में सरकार या व्यवस्था से भी गलतियां होना स्वाभाविक है लेकिन अक्ल और समझदारी की बात यह है कि जब कोई उन कमियों और दोषों की ओर आपका ध्यान खींचे तो आपको धैर्यपूर्वक सुनना चाहिये और अपनी कमियों और दोषों को दूर करने का यत्न करना चाहिये। लेकिन वर्तमान व्यवस्था में तो ठीक इसके उलट हो रहा है अर्थात जो भी सच और ईमानदारी के साथ खड़ा होकर सरकार को उसकी कमिया बता रहा है सरकार उसकी आवाज को डंडे के जोर से दबाने या उसे बदनाम करने की घटिया हथकंडे अपना रही है। अन्ना ने हिसार उप चुनाव में कांग्रेस के विरूद्व जो बयानबाजी की है वो अन्ना को शोभा नहीं देता है। अन्ना गैर राजनीतिक संगठन का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे में राजनीतिक उद्देश्यों के लिये की जा रही बयानबाजी से अन्ना और उनकी टीम पर भी उंगुलियां उठना लाजिमी है। वहीं अन्ना को देश की जनता को ये बताना और समझाना होगा कि वो किसी संगठन या राजनैतिक दल के इशारे या समर्थन से यूपीए सरकार पर हमलावर नहीं हुये हैं बल्कि केंद्र में जो भी सरकार होगी वो अपने उद्देश्यों के लिये उससे लोहा लेते रहेंगे।

वहीं अन्ना और उनकी टीम सरकार को भी यह समझा पाने में असफल रही है कि उन्हें व्यक्तिगत तौर न तो कांग्रेस के खिलाफ हैं और न ही वो भाजपा या किसी और पार्टी से उनका कोई गुप्त गठजोड़ है। दोनों पक्षों को थोड़ा-थोड़ा झुकना होगा तभी समस्या का हल निकल पाएगा। वहीं सरकार को संवैधानिक व नैतिक उत्तरदायित्व के तहत जनता की बात सुननी होगी अगर सरकार ये समझती है कि वो अपने खिलाफ मुंह खोलने वालों को बदनाम करके वो अपने कर्तव्यों से बच जाएगी तो ये उसकी नासमझी होगी। आज सरकार अन्ना और उनकी टीम के सदस्यों को किसी न किसी मामले में फंसाकर अपने खिलाफ उठ रही आवाज को शायद दबा भी लेगी लेकिन असली हिसाब-किताब तो देश की जनता को करना है। हिसार में कांग्रेस अपनी कारगुजारियों की वजह से हारी है, इस असलियत से कांग्रेस आलाकमान बखूबी वाकिफ है। यूपीए सरकार और जिम्मेदार ओहदों पर बैठे महानुभावों को वक्त रहते अपने विरूद्व उठने वाली आवाजों को बड़े ध्यान से सुनना चाहिये और अपनी कमियों और बुराईयों को समय रहते दूर करने का प्रयास करना चाहिये। क्योंकि लोकतंत्र में असली राजा जनता ही होती है और चुनावों के वक्त जन अदालत में ही नेताओं के कर्मों का हिसाब होगा।






---डॉ. आशीष वशिष्ठ ---
स्वतंत्र पत्रकार
लखनऊ
संपर्क :- 09451005200

कोई टिप्पणी नहीं: