एनटीपीसी राज्य के करणझारी, बरवाडीह और छत्तीबरियातू कोल ब्लॉक में करीब 4000 करोड़ रुपए निवेश करेगा। योजना से राज्य के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। एनटीपीसी पहले नार्थ कर्णपुरा का प्रोजेक्ट पूरा करेगा। इसके बाद दूसरा प्रोजेक्ट लगाने पर विचार किया जाएगा। यह खुलासा एनटीपीसी के चेयरमैन अरूप राय चौधरी ने किया।
बीआईटी मेसरा में 1973 बैच के कॉनक्लेव में हिस्सा लेने रांची आए चौधरी ने बताया कि नार्थ कर्णपुरा प्रोजेक्ट की साइट पर विवाद था, क्योंकि इसके नीचे कोयला होने की संभावना थी। अगर उस स्थान पर प्रोजेक्ट लगता, तो 25 से 30 साल तक वहां से कोयला नहीं निकला जा सकता था। इसलिए प्रोजेक्ट की साइट बदली गई। अब जिस साइट का चयन किया गया है, उसके 400 से 500 मीटर नीचे कोयला है। हमारे पास अभी ऐसी तकनीक नहीं है, जिससे इतनी गहराई से कोयला निकाला जा सके। नार्थ कर्णपुरा प्रोजेक्ट पर केंद्र से वार्ता चल रही है। जल्द प्रोजेक्ट का काम शुरू किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें