
बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट ब्लॉक के पूर्व बीडीओ फिरोज नईम और एक मुखिया को इंदिरा आवास योजना के तहत 40 लाख रुपये की राशि गबन करने के आरोप में पटना से गिरफ्तार किया गया है। अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि नईम और गैरकी पंचायत के मुखिया इमरान साबिर को इंदिरा आवास योजना की 40 लाख रुपये की राशि गबन करने के आरोप में शुक्रवार की देर रात पटना में फुलवारीशरीफ और कंकड़बाग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि बीडीओ ने वर्ष 2004 में प्रखंड के लगभग चार सौ बाढ़ प्रभावित लाभार्थियों के नाम पर फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर लगभग 40 लाख रुपये अलग-अलग बैंक शाखाओं से निकाले थे। साबिर पर बीडीओ के साथ मिलीभगत का आरोप है। बाद में मामला प्रकाश में आने के बाद दोनों के खिलाफ जोकीहाट थाने में अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई थी और अनुसंधान के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें