
दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के बीच आपसी गोलीबारी की घटना में तीन जवानों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। आपसी संघर्ष की यह इस वर्ष की पहली घटना है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर कुलगाम स्थित सीआरपीएफ की 18वीं बटालियन की बैरक में गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। इस घटना में हैड कांस्टेबल सुमन पिल्लै और पी सिब्बू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एसडी मूर्ति और जावेद हुसैन (एक ही रैंक के) गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गये। अधिकारी ने बताया कि हुसैन की बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हुसैन को गोली लगी थी और उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया। ये सभी चारों जवान सीआरपीएफ में चालक के रूप में तैनात थे।
कुलगाम के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो अन्य जवान घटना के समय बैरक में मौजूद थे, उन्हें पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने जांच शुरू कर दी है। अभी कुछ भी प्रतिक्रिया देना जल्दबाजी होगा। इस वर्ष कश्मीर घाटी में सीआरपीएफ में आपसी गोलीबारी की यह पहली घटना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें