प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर तीन दिवसीय अनशन की शुरुआत करने जा रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को मंगलवार को काले झंडे दिखाए गए।
अन्ना यहां बांद्रा स्थित एक सरकारी गेस्टहाउस में ठहरे हुए थे। जब मंगलवार सुबह वह अपने अनशन की शुरुआत के लिए जुहू जाने को गेस्टहाउस से बाहर निकले तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए। करीब दो दर्जन लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और नारे लगाए। सुरक्षाकर्मियों ने इन लोगों को अन्ना के रास्ते से हटाया।
गेस्टहाउस के नजदीक बांद्रा पूर्व में कला नगर चौक पर एक यातायात सिग्नल पर अन्ना का काफिला रुका हुआ था, तभी विरोधियों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। अन्ना जुहू में ध्यान लगाने के बाद एमएमआरडीए मैदान में अनशन की शुरुआत के लिए रवाना हो गए। उनके एक सहयोगी ने बताया कि अन्ना मंगलवार सुबह ही अनशन शुरू कर चुके हैं लेकिन उन्होंने पहले जुहू में महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे प्रार्थना की और फिर एक रैली के साथ बांद्रा-कुर्ला परिसर स्थित एमएमआरडीए मैदान के लिए रवाना हुए। जहां उनके अनशन के लिए मंच बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें