बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से अज्ञात चोर सोमवार की रात अष्टधातु की चार मूर्तियों सहित छह मूर्तियां चुराकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार बड़ी बाजार स्थित छोटे राजा ठाकुरबाड़ी मंदिर से अज्ञात चोर कीमती मूर्तियां लेकर फरार हो गए। चोरी गई मूर्तियों में चार अष्टधातु की मूर्तियां हैं, जिनमें दो बड़ी मूर्तियां हैं। बड़ी मूर्तियों में एक मूर्ति 50 किलोग्राम और दूसरी 20 किलोग्राम वजनी बताई जा रही है।
मुंगेर के पुलिस उपाधीक्षक ए.के. पंचालय ने मंगलवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा चोरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बिहार में इन दिनों मंदिरों से कीमती मूर्तियों की चोरी की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले एक महीने के अंदर राज्य के करीब एक दर्जन मंदिरों से कीमती मूर्तियों की चोरी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें