
सायना नेहवाल को मलयेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल मुकाबले के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को खेले गए महिलाओं की एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की यिहान वांग ने सायना को 21-15, 21-16 से शिकस्त दी। वांग ने इस मुकाबले को 41 मिनट में अपने नाम किया।
विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सायना ने शुक्रवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में 5वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की टिने बायून को 21-13, 21-23, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सायना और वांग इससे पहले पिछले साल दिसम्बर में खेले गए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने हुई थीं, जहां वांग ने सायना को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी। वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के फाइनल में पहुंचने वाली सायना ने भारत की पहली खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें