बिहार की राजधानी पटना में मकर संक्रांति के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गंगा के गांधी घाट पर दो दिवसीय पतंग उत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भी पतंग उड़ाई। बिहार राज्य पर्यटन निगम द्वारा आयोजित इस महोत्सव में भाग लेने के लिए लोगों ने फोन एवं एसएमएस से पहले ही नामांकन करा लिया था। एक अधिकारी के अनुसार इस महोत्सव में अहमदाबाद के चार और कोलकाता के चार पतंगबाज अपनी कलाबाजी दिखायेंगे।
यहां आने वाले लोगों को निगम द्वारा मुफ्त में पतंग और मांजा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर पर्यटकों की भी अच्छी खासी उपस्थिति गंगा तट पर देखी जा रही है। राज्य के पर्यटन विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि भविष्य में इस पतंग उत्सव को और व्यापक स्तर पर आकर्षक बनाया जायेगा तथा राज्य के बाहर के पतंगबाजों की बड़े स्तर पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें