टाटानगर-खड़गपुर रेलमार्ग पर गुरुवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। सबसे पहले नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय को इस बाबत आदेश जारी किया है। इसकी पुष्टि करते हुए चक्रधरपुर रेलमंडल के आरपीएफ कमांडेंट एके चौरसिया व टाटानगर के स्टेशन प्रबंधक आर चौधरी ने बताया कि रात में ट्रेन चलाने का आदेश मिल गया है।
वाणिज्य विभाग तथा कैटरिंग और टिकट बुकिंग कर्मचारियों को भी रात में ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया है। 28 मई 2010 को ज्ञानेश्वरी हादसे के बाद इस मार्ग पर रात में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था।
वाणिज्य विभाग तथा कैटरिंग और टिकट बुकिंग कर्मचारियों को भी रात में ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया है। 28 मई 2010 को ज्ञानेश्वरी हादसे के बाद इस मार्ग पर रात में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें