बाबरी ढांचा विध्वंस महज एक घटना. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 17 जनवरी 2012

बाबरी ढांचा विध्वंस महज एक घटना.



बाबरी ढांचा विध्वंस महज एक घटना है। इसमें 'ख्यात' या 'बदनाम' जैसी कोई बात नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने यह बात सीबीआई की अपील पर कही। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और शिवसेना चीफ बाल ठाकरे सहित 21 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश का आरोप लगाने पर 27 मार्च को फैसला होगा।


जस्टिस एचएल दत्तू और जस्टिस सीके प्रसाद की बेंच ने कहा, 'इसमें बहुचर्चित (फेमस) क्या है? यह महज एक घटना थी, जो घटी। अब सभी पक्ष हमारे सामने हैं।' इससे पहले कार्यवाही की शुरुआत पर अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल ने कहा था कि यह मामला 'फेमस' बाबरी ढांचा विध्वंस मामले से जुड़ा है। बहरहाल, कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी, क्योंकि मामले में कुछ पक्षों ने अपने जवाब अब तक दाखिल नहीं किए हैं। इस वजह से सुनवाई मार्च तक स्थगित कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल चार मार्च को आडवाणी, ठाकरे सहित 21 लोगों को नोटिस जारी किए थे। इनसे पूछा था कि उनके खिलाफ बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में आपराधिक साजिश रचने का आरोप क्यों न लगाया जाए? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 21 मई 2010 को विशेष कोर्ट के आदेश को कायम रखा था।

लालकृष्ण आडवाणी, बाल ठाकरे, कल्याण सिंह, उमा भारती, सतीश प्रधान, सीआर बंसल, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, साध्वी ऋतंभरा, विष्णु हरि डालमिया, महंत अवैद्यनाथ, आरवी वेदांती, परमहंस रामचंद्र दास, जगदीश मुनि महाराज, बीएल शर्मा, नृत्य गोपाल दास, धर्मदास, सतीश नागर और मोरेश्वर सावे।

जो मामले दर्ज हैं वे हैं : 

6 दिसंबर 1992 को ध्वस्त हुए बाबरी ढांचे को लेकर दो मामले दर्ज हुए थे।

एक मामला आडवाणी एवं अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ था, जो मंच पर मौजूद थे। दूसरा मामला उन लाखों कारसेवकों के खिलाफ है, जो विवादित ढांचे के आसपास थे।

सीबीआई ने आडवाणी एवं 20 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए (समुदायों में शत्रुता पैदा करना), 153बी (राष्ट्रीय एकता को ठेस पहुंचाना) और 505 (शांति में खलल डालने के लिए अफवाहें फैलाना) के तहत आरोप लगाए हैं।

धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप की मांग विशेष कोर्ट ने 4 मई 2001 को खारिज की थी। फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 21 मई 2010 में बरकरार रखा।

हाईकोर्ट ने कहा था कि सीबीआई न तो रायबरेली की विशेष कोर्ट में और न ही हाईकोर्ट में यह साबित कर सकी कि इन नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश का अपराध बनता है।

हाईकोर्ट ने साथ ही अन्य आरोपों पर रायबरेली की कोर्ट में मुकदमा जारी रखने की सीबीआई को अनुमति दी थी। विवादित ढांचा रायबरेली कोर्ट के क्षेत्राधिकार में आता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: