अन्ना हजारे ने कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पोस्टर पर कालिख पोतने की घटना की निंदा की है। अन्ना हजारे ने अपने गांव रालेगण सिद्धि से जारी किए गए बयान में कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पोस्टर पर जो कालिख लगाई गई है वह लोकशाही के लिए अच्छी बात नहीं है। हम इस बात की घोर निंदा करते हैं।'
सोमवार शाम को योगगुरु बाबा रामदेव पर काली स्याही फेंकने से गुस्साए उनके कुछ कथित समर्थकों ने कांग्रेस मुख्यालय पर हंगामा कर और सोनिया गांधी के पोस्टर पर कालिख पोत दी थी। बाद में रामदेव के प्रवक्ता ने कहा था कि ये लोग बाबा के समर्थक नहीं थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें