
एयर इंडिया के पायलटों ने शनिवार देर रात अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। पायलटों ने विमानन कम्पनी के प्रबंधन द्वारा यह भरोसा दिए जाने पर कि मार्च की समाप्ति तक उनके सभी बकाए का भुगतान कर दिया जाएगा, अपना आंदोलन खत्म किया। इंडियन कार्मिशियल पायलट्स एसोसिएशन के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हमें प्रबंधन की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि हमारे सभी बकाया भत्तों का मार्च अंत भुगदान कर दिया जाएगा।"
अधिकारी ने कहा, "नवंबर माह का वेतन हमें आज मिल गया है और उड़ान भत्ते का एक किस्त 20 जनवरी तक दे दिया जाएगा। इसे देखते हुए हम सभी पायलटों से अपना आंदोलन खत्म करने का आह्वान करते हैं।" इससे पहले शनिवार को वेतन नहीं मिलने से नाराज एयर इंडिया के करीब 40 पायलटों के अचानक स्वास्थ्य अवकाश पर चले जाने से शनिवार को 44 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इसके कारण करीब 6500 यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
पायलटों के अचानक स्वास्थ्य अवकाश पर चले जाने से शनिवार को दिल्ली में 36 उड़ानें, मुम्बई में चार उड़ानें और कोलकाता तथा चेन्नई में दो-दो उड़ानें रद्द हुईं। सरकार ने कहा था कि पायलटों की मांगों पर गौर किया जा रहा है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की थी और उनसे वादा किया कि उनकी समस्याओं पर केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के साथ मंगलवार को विचार किया जाएगा। एयरलाइन के एक जानकार ने कहा, "पायलट सहित अन्य कर्मचारियों को पिछले वर्ष के नवम्बर एवं दिसम्बर माह का वेतन और सितम्बर से दिसम्बर तक के निष्पादन से जुड़े लाभों को नहीं दिया गया है।"
विमानों के रद्द होने के कारण असुविधा झेल रहे यात्रियों ने काफी नाराजगी जताई। एयर इंडिया की उड़ान संख्या-401 के यात्री अरुण गुप्ता ने कहा, "नौ बजे निर्धारित कोलकाता जाने वाली उड़ान के रद्द होने के कारण मैं यहां फंसा हूं। मैं सात बजे के कुछ देर बाद ही हवाईअड्डा पहुंच चुका था, लेकिन मुझे यह नहीं बताया गया कि उड़ान रद्द हो चुकी है।" इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) ने पायलटों को काम पर लौटने के लिए कहा है। आईसीपीए में मुख्यत: पुरानी विमानन कम्पनी इंडियन एयरलाइंस के पायलट जुड़े हैं। एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित नंदन ने शुक्रवार को कहा कि कर्मचारियों को नवम्बर माह का बकाया शनिवार तक भुगतान कर दिया जाएगा। विमानन कम्पनी पर अभी कुल 43,777 करोड़ रुपये का बकाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें