हार के बाद धोनी के खेल पर प्रतिबन्ध. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 15 जनवरी 2012

हार के बाद धोनी के खेल पर प्रतिबन्ध.



 कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर 'स्लो ओवर रेट' के कारण एडिलेड टेस्ट मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पर्थ में आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम निर्धारित समय से दो ओवर पीछे रह गई। धौनी की अनुपस्थिति में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज व उप कप्तान वीरेंद्र सहवाग एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।


भारतीय टीम में वृद्धिमान साहा के रूप में एक अतिरिक्त विकेट कीपर बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई दौरे पर मौजूद है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरी रंजन मदूगले ने धौनी को दोषी पाया। धौनी पर मैच फीस का 40 फीसदी और टीम के अन्य खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20-20 फीसदी हिस्सा जुर्माना लगाया गया है।
पिछले एक साल में भारतीय टीम दूसरी बार 'स्लो ओवर रेट' के फेर में फंसी है। इससे पहले, पिछले वर्ष जून-जुलाई में बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम 'स्लो ओवर रेट' के फेर में फंसी थी। पर्थ टेस्ट मैच को भारतीय टीम रविवार को पारी और 37 रनों से हार गई थी। इस प्रकार चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत 0-3 से पीछे हो चुका है। श्रृंखला का अंतिम टेस्ट मैच 24-28 जनवरी के बीच एडिलेड में खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: