
बिहार के मधुबनी जिले में नगर थाना अंतर्गत स्टेडियम रोड के पास एक मकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर चार देशी पिस्तौल और तीन गोलियां बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दरभंगा और मधुबनी जिले के पुलिस दल ने छापेमारी कर श्रवण झा, वकील सहनी, वीरेंद्र पूर्वे और जहांगीर को गिरफ्तार कर उनके पास से चार देशी पिस्तौलें और तीन गोलियां बरामद कीं। चारों के पास से भारी मात्रा में बारूद भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। दरभंगा पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है। एक आरोपी वकील सहनी समस्तीपुर का और शेष तीन मधुबनी के निवासी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें