झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हरदा गांव के पास आज मनोहरपुर से भाजपा विधायक गुरुचरण नायक पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के अज्ञात नक्सलियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में भाजपा विधायक बाल-बाल बच गए। विधायक को फिलहाल पुलिस जवानों ने सुरक्षित आनंदपुर गांव पहुंचा दिया है। इधर, घटनास्थल पर पुलिस और माओवादियों में लगातार मुठभेड़ चल रही है।
विधायक तीन विकास कार्यों का शिलान्यास करने हरदा गांव गए हुए थे। शिलान्यास से पहले विधायक आमसभा को संबोधित कार रहे थे कि इसी बीच नक्सलियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। विधायक के अंगरक्षकों व सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी फायिरिंग की और किसी तरह विधायक को घटनास्थल से सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे। फिलहाल, मुठभेड़ चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें