प्रवासी भारतीय के लिए पेंशन योजना. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 9 जनवरी 2012

प्रवासी भारतीय के लिए पेंशन योजना.


विदेशों में काम करने वाले भारतीयों के लिए नई पेंशन योजना और जीवन बीमा कोष की स्थापना की जाएगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को यहां बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से खाड़ी या अन्य देशों में काम कर रहे लोगों की स्वदेश वापसी और उनके पुनर्वास में मदद मिलेगी और उनका बुढ़ापा संवरेगा। समारोह का समापन सोमवार को होगा। इसमें भाग लेने के लिए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील  जयपुर आएंगी। इस योजना से सहज मौत का शिकार हो जाने वाले लोगों के परिजनों को भी न्यूनतम दर पर बीमा सुविधा का लाभ मिलेगा। यह प्रवासी भारतीयों की लंबे समय से चल आ रही एक अहम मांग थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दशक वैश्विक भारतीयों की भूमिका एवं प्रभाव में आशातीत वृद्धि के रूप में देखा जा रहा है। 

प्रवासी भारतीयों का मातृभूमि से जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जन प्रतिनिधित्व कानून -1950 के तहत अधिसूचना जारी कर प्रवासी भारतीयों को मतदाता सूची में पंजीयन की सुविधा दी गई है। प्रवासी युवाओं को राजस्थान सरकार ने एक तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘अपने राजस्थान को जानिए’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत राजस्थान भ्रमण पर आने वाले 18 से 28 साल के प्रवासी भारतीयों के हवाई किराये का 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी। इसके अलावा इस दल के आंतरिक परिवहन और आवास-प्रवास की व्यवस्थाओं का खर्चा भी राज्य सरकार देगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिड़ला, बांगड़, बजाज, गोयनका, सिंघानिया, पोद्दार तथा मित्तल आदि घरानों की उपलब्धियों को कौन नहीं जानता। ये सभी घराने राजस्थान का गौरव हैं।

केंद्रीय प्रवासी भारतीय मामलात मंत्री वायलार रवि ने कहा कि दुनिया में काम करने के लिए दक्ष और प्रशिक्षित भारतीय युवाओं की एक कार्यसेना बनाई जा रही है। इसका नाम स्वर्ण प्रवास योजना होगा। इसके तहत 10 साल में 1 करोड़ युवा प्रशिक्षित किए जाएंगे। यह योजना अगले साल लागू होगी।

समारोह की मुख्य अतिथि त्रिनिदाद एवं टोबेगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने सीताराम, राम-राम से अपना भाषण शुरू किया और कहा कि भारत की धरती आपकी मां है, लेकिन मेरी नानी है। उन्होंने कहा कि मेरे देश और समाज में चाहे चटनी हो या सब्जियां, वाद्य यंत्र हों या वेशभूषा, नामों में इतनी साम्यता है कि कई बार दोनों की समानता चौंका देती है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में मैंने यज्ञ की अनुभूति की है। उन्होंने कहा सालों से गीता और कुरान ने भारत और त्रिनिदाद और टोबेगो के लोगों को सहज ही जोड़े रखा।

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने प्रवासी भारतीयों से देश के विकास में योगदान देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक में हासिल की गई विकास दर का ही नतीजा है कि देश की आर्थिक नींव और मजबूत हुई है। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह की मजबूती के लिए 500 करोड़ रुपए का कॉर्पस फंड बनाने का भी एलान किया। 


कोई टिप्पणी नहीं: